युवती को भगाने मामले में युवक हिरासत में, पूछताछ
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को युवती को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। युवक ने युवती को गुजरात ले जाकर एक फैक्ट्री में काम पर लगवाया। पुलिस अब युवती...

देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के एक गांव से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल युवक से कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि युवती की वर्तमान स्थिति और ठिकाने की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके। मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने कुछ महीनों पहले गांव के पास रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर घर से भगा लिया था। इस घटना के बाद से युवती का कोई सुराग नहीं मिला था, जिससे उसके परिजन चिंतित और परेशान थे। युवक भी तब से फरार चल रहा था।
चार दिनों पहले युवक गांव वापस लौटा, जिसके बाद युवती के परिजनों को उसकी मौजूदगी की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने युवती को गुजरात ले जाकर वहां एक धागा फैक्ट्री में काम पर लगा दिया है। उसने यह भी बताया कि वह खुद कुछ जरूरी पारिवारिक कामों से गांव वापस आया था। युवक द्वारा पुलिस को दिए गए जानकारी के बाद पुलिस ने अब युवती की बरामदगी की योजना बनाई है। पुलिस ने युवक पर दबाव बनाते हुए कहा है कि वह युवती को तत्काल घर वापस लाने की व्यवस्था करे, अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।