साइबर क्राइम : पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी, 12 हिरासत में
देवघर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान 12 युवकों को साइबर क्राइम के आरोप में हिरासत में लिया गया। आरोपियों पर ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के...

देवघर, प्रतिनिधि साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर कड़ी नज़र रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने जिले के पांच थाना क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी की। इस अभियान के दौरान साइबर क्राइम से जुड़े आरोपों में 12 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए सभी युवक सारठ, सारवां, पथरड्डा ओपी, पथरोल, और मोहनपुर थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। साइबर पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में कुल 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे साइबर अपराधों से जुड़े मामलों पर गहन पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों पर आरोप है कि वे विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी और साइबर अपराधों को अंजाम दे रहे थे। इनमें से कुछ आरोपी ऐसे भी हैं जिन्होंने फर्जी ईमेल, फोन कॉल, और सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से लोगों को ठगने का काम किया है। पुलिस ने इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया है, जिसमें मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस शामिल हैं। इन उपकरणों की जांच-पड़ताल की जा रही है ताकि और भी अपराधों की जानकारी मिल सके। पुलिस ने सभी आरोपियों को नगर थाना में रखा है और उन्हें साइबर क्राइम से जुड़े अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।