मोहनपुर : तिलैया मांझियाना में देशी शराब के खिलाफ अभियान
देवघर के मोहनपुर थाना पुलिस ने तिलैया मांझियाना गांव में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस ने तीन ठिकानों से 50 लीटर महुआ शराब और 2 क्विंटल जवां महुआ जब्त किया। तीन आरोपियों को चिह्नित...
देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना पुलिस ने थाना के तिलैया मांझियाना गांव में अवैध देशी शराब के कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। गुरुवार शाम को पुलिस टीम ने पांच से छह बजे के बीच तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 50 लीटर महुआ शराब जब्त की गई और करीब 2 क्विंटल जवां महुआ नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को चिह्नित किया है और उनके खिलाफ जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है। यह अभियान मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन के नेतृत्व में चलाया गया, जो लगातार अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करने में जुटे हैं। हालांकि, एक महीने के भीतर यह तीसरी बार है जब इस गांव में शराब के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, फिर भी अवैध कारोबार पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तिलैया मांझियाना गांव में कई ठिकानों पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा था, जो स्थानीय लोगों के बीच काफी चर्चा में था। लगातार मिली शिकायतों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस अभियान को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान जब पुलिस दल गांव में पहुंचा, तो सभी आरोपी अपने घरों को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तीन ठिकानों से 50 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया । इसके अलावा, दो क्विंटल जवां महुआ भी जब्त किया गया। थाना की पुलिस ने सभी जब्त सामानों को ग्रामीणों के समक्ष्य नष्ट कर दिया । इसके बाद पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चिह्नित किया है, जो इस अवैध कारोबार में शामिल थे। इन लोगों के खिलाफ जल्द ही नियम संगत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी, ताकि गांव में चल रहे इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सके।
आरोपी को पुलिस की जरा भी डर नहीं : लगातार तीन बार छापेमारी के बाद भी अवैध करोबार चालू हो जाते हैं। जिससे अवैध शराब बनाने वाले ठिकानों पर पुलिस की कार्रवाई से कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। पुलिस ने जब तीन बार छापेमारी की, तो हर बार शराब बनाने वाले लोग तुरंत घरों को छोड़कर फरार हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।