Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Clash with Villagers While Arresting Cyber Criminals in Sarath

साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ झड़प

गुरुवार को सारठ में पुलिस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान झड़प में सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार घायल हो गए। पुलिस ने संयुक्त रूप से तीन आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 10 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ झड़प

सारठ। गुरुवार को साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए झड़प कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सारठ थाने की पुलिस पथरड्डा ओपी क्षेत्र के मनरिया गांव साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने गई थी। उस दौरान साइबर आरोपी के परिजनों ने पुलिस की छापेमारी का विरोध करते हुए झड़प शुरू कर दी। साइबर आरोपियों के साथ झड़प में सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार के घायल होने की बात कही जा रही है। उसके बाद सारठ, पथरड्डा व पथरोल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मनरिया निवासी संजय यादव, श्रीकांत यादव व पिंटू यादव को हिरासत में ले लिया।

हालंकि इस बाबत पुलिस कोई भी जानकारी नहीं दे रही है। इस संबंध में डीएसपी राजा कुमार मित्रा से संपर्क करने पर बताया कि वह अस्पताल में हैं बाद में बात करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें