Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Clash with Locals Over Illegal Sand Mining Incident

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गई पुलिस टीम से मारपीट

मारगोमुंडा में पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन ट्रैक्टर मालिक और ग्रामीणों ने पुलिस के साथ गाली-ग्लौज और धक्का-मुक्की की। इस घटना में 12 नामजद एवं 18-20 अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 27 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गई पुलिस टीम से मारपीट

मारगोमुंडा प्रतिनिधि अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गई पुलिस टीम पर लालपुर गांव के समीप ट्रैक्टर मालिक व अन्य ग्रामीण ट्रैक्टर से बालू अनलोड कर ट्रैक्टर छुड़ाने को लेकर पुलिस के साथ गाली-ग्लौज व धक्का-मुक्की करते हुए पुलिस के साथ भिड़ गए। इस घटना को लेकर मारगोमुंडा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के बयान पर थाना में पुलिस ने 12 नामजद सहित 18-20 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पुलिस के साथ गाली-ग्लौज, दुर्व्यवहार, मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अनेकों आरोप लगाते हुए कांड संख्या- 30/25 दर्ज कराया है। प्राथमिकी में जिक्र है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि लालपुर के समीप नदी से एक बिना नंबर का ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव कर आ रहा है। पुलिस को देखते ही चालक लालपुर मंदिर के समीप ट्रैक्टर खड़ा कर भाग गया। पुलिस जब ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाने लगी तो अशोक नापित व उसकी पत्नी, बालेश्वर नापित व उसकी पत्नी, अजीत नापित व उसकी पत्नी, मुकेश नापित, नीरज नापित व उसकी पत्नी, संतु नापित, जपला नापित और सुखदेव नापित सहित 18 से 20 की संख्या में महिला-पुरुष, बच्चों को आगे करते हुए गली-ग्लौज कर ट्रैक्टर से बालू अनलोड करने लगे। मना करने पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार करते हुए वर्दी उतरवा देने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाला। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें