Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Attack During Arrest of Rape Suspect Family Thwarts Capture

जसीडीह : पुलिस टीम हमला कर दुष्कर्म के आरोपी को भगाया

जसीडीह थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंककर पुलिसकर्मियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 9 March 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह : पुलिस टीम हमला कर दुष्कर्म के आरोपी को भगाया

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी को भगा दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए और हंगामे का फायदा उठाकर आरोपी को भगाने में कामयाब हो गए। हमले में तीन पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार शाम पुलिस ने गांव पहुंचकर पीड़िता के बयान अंकित घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची थी। उसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पंकज दास बहियार की ओर भाग रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस जवान ने खदेड़कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जैसे ही पुलिस ले जाने लगी, परिजन और गांव के कुछ लोगों ने एकजुट होकर पुलिस टीम पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेककर पुलिसकर्मियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उसी क्रम में आरोपी को छुड़ाकर भगाने में भी सभी सफल हो गये। बताया गया कि उस दौरान साक्षियों का बयान व घटनास्थल का विवरण प्राथमिकी छायाप्रति फाड़कर फेक दिया गया। वहीं आरोपी भी पुलिस हिरासत से भाग निकला। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, हमला करने और आरोपी को भगाने के मामले को लेकर वरीय अधिकारी को अवगत कराया है। संबंधित मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस फरार आरोपी के साथ हमले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें