लूट मामले में लालगढ़ से एक गिरफ्तार
मधुपुर में एक युवक से लूटपाट के मामले में पुलिस ने सिराज अंसारी को गिरफ्तार किया है। युवक अपनी पत्नी के लिए दवा लेने जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे मारपीट कर 20 हजार नकद और मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने...
मधुपुर,प्रतिनिधि पत्नी का दवा लेने के लिए घर से निकले युवक से लूटपाट मामले में पुलिस ने लालगढ़ निवासी सिराज अंसारी को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से बरामद पल्सर बाइक सिराज की है। पत्नी का दवा लाने जा रहे युवक से बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार नकदी और मोबाइल छीन लिया था । घटना को लेकर पीड़ित युवक के पिता गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत प्रतापपुर फुलजोरी निवासी मकबूल अंसारी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था । पुलिस को शिकायत कर कहा था कि उनका 25 वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी बाइक से अपनी पत्नी का दवा लाने के लिए घर से निकला था । जब घर वापस नहीं आया तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह नहीं उठाया । इसके बाद उन्होंने अपने बड़े बेटे मोहम्मद समीद के साथ मधुपुर थाना गए और उन्होंने सद्दाम की गुम होने की सूचना दी । इसके बाद मधुपुर थाना के पुलिस ने उसके मोबाइल ट्रेस किया । जिसमें बैकुंठधाम फागो नदी के पास पहुंचा तो देखा की पांच अज्ञात लड़का वहां से भाग रहे हैं । सभी झाड़ी जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गए । वहां पहुंचे तो उनका पुत्र जख्मी हालत में पड़ा हुआ था । उससे पूछा तो बताया कि पांच अज्ञात लड़का उसके साथ मारपीट किया और वह जख्मी हो गया । वह लोग उसके पॉकेट से 20 हजार नकद और एक वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया । बदमाश अपनी पल्सर बाइक वहीं छोड़कर भागे थे। पुलिस ने बाइक के आधार पर सिराज अंसारी को पकड़ा है। लूट की घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।