Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Arrests Key Suspect in Sand Mining Assault Case in Jasidih

पुलिस पर हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जसीडीह थाना क्षेत्र में गिधनी गांव के पास पुलिस ने छापेमारी कर बालू कारोबारियों द्वारा किए गए हमले के मामले में प्रदीप मंडल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह घटना दिसंबर में हुई थी जब पुलिस ने अवैध बालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 5 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस पर हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधनी गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस पर बालू कारोबारियों की ओर से हमला मामले में एक नामजद आरोपी प्रदीप मंडल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया गया। पुलिस के हवाले से बताया गया कि गत दिसंबर माह में पुलिस से नगर थाना क्षेत्र के जटाही मोड़ के समीप गश्ती के दौरान अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस पीछा करते हुए कुरैवा गांव तक पहुंची। उसी दौरान दर्जनों बालू कारोबारियों ने पुलिस को घेरकर हमला कर दिया था। उसमें कई पुलिस चोटिल हो गये थे। इसके पूर्व भी एक नामजद को गिरफ्तार किया गया था। संबंधित मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें