Police Arrests 10 Cybercriminals in Deoghar Operation Targeting Online Fraud फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार, जेल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Arrests 10 Cybercriminals in Deoghar Operation Targeting Online Fraud

फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार, जेल

देवघर में पुलिस ने डकाय जंगल में एक ऑपरेशन चलाकर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी फर्जी कस्टमर केयर और एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 2 April 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार, जेल

देवघर, प्रतिनिधि पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में पुलिस ने सोमवार को जिले के सारवां थाना अंतर्गत डकाय स्थित जंगल झाड़ी में एक ऑपरेशन चला दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी अपराधी फर्जी कस्टमर केयर और एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बन लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। उसका इस्तेमाल फर्जी कॉल्स और ठगी के लिए किया जा रहा था। पुलिस को सूचना से मिली थी पतारडीह जंगल-झाड़ी में कुछ संदिग्ध साइबर अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। गिरोह सदस्य फर्जी कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक, गूगल पर फोन-पे कस्टमर केयर और प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम से ठगी कर रहा था। गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम पर अपलोड कर आमलोगों को फोन कर उनसे विभिन्न योजनाओं के नाम पर पैसे या व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर ठगी करता था। उसके बाद ऑपरेशन चलाकर 10अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पथरोल थाना के दुधवाजोरी गांव निवासी बिशु महरा, पितौंजी निवासी विकास कुमार दास, दिकैत कुमार दास, सारठ थाना के नया खरना गांव निवासी रुपेश कुमार दास, पथरोल थाना के लेढ़वा गांव निवासी विकास दास, अरविंद कुमार दास, पथरड्डा ओपी के गोबरशाला गांव निवासी देवदास दास, पथरोल थाना के पनियारा गांव निवासी कन्हैया कुमार दास, लढ़वा गांव निवासी कुंदन कुमार दास, करौं थाना के करौं निवासी सोनू कुमार मंडल शामिल है। अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद किए गए। इन उपकरणों का इस्तेमाल ठगी करने के लिए कर रहे थे। छापेमारी टीम द्वारा की गई कार्रवाई ने स्पष्ट किया कि अपराधी पूरी योजना के तहत काम कर रहे थे और आमलोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।