मधुपुर : किशोरी को भगाने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
मधुपुर में किशोरी को भगाने के आरोप में पुलिस ने मो. एहसान और मो. मुस्तिकम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे, जब पुलिस को सूचना मिली कि वे कोर्ट के बाहर...
मधुपुर प्रतिनिधि । किशोरी को भगाने के आरोप में पुलिस दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मो. एहसान गिरिडीह के बरवाडीह व मो. मुस्तिकम मधुपुर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला का रहने वाला है। बताया जाता है कि दोनों आरोपित कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे। उसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित कोर्ट बाहर घूम रहे है। उसके बाद सूचना पर पुलिस दोनों पकड़कर थाना ले आयी। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपितों की किशोरी को भगाने में संलिप्तता है। किशोरी मारगोमुंडा थाना क्षेत्र की है। हालांकि पुलिस अब तक किशोरी की बरामदगी नहीं कर पायी है। नाबालिग का अपहरण किया गया है। उसके घरवालों ने नाबालिग को शादी की नीयत से जबरदस्ती भगा ले जाने का मामला थाना में दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।