एनएसजी अधिकारियों ने लिया एम्स का जायजा, निरीक्षण, दिशा-निर्देश
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर में आगमन प्रस्तावित है। वे रांगा सिरसा और गोड्डा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी चाक-चौबंद तैयारी में...
देवीपुर प्रतिनिधि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा व राजग प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवघर के रांगा सिरसा और गोड्डा में आगमन प्रस्तावित है। दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न पहलुओं को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था में अधिकारी जुटे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को एनएसजी कमांडो के कई अधिकरियों ने एम्स का जायजा लिया। एम्स के विभिन्न जगहों पर निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आवश्यक दिशा-दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में आईपीडी ब्लॉक ए के आईसीयू वार्ड, बेड की स्थिति, इमरजेंसी वार्ड, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था, हेलीपैड, वाहन इंट्री, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि की सघन जांच-पड़ताल की गयी। सभी तरह की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश एम्स प्रबंधन को दिया गया। इस दौरान करीब दो दर्जन एनएसजी कमांडो भी मौजूद थे। बताते चलें कि बुधवार को दो पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी भी एम्स में लगाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।