पीएम मोदी 13 नवंबर को करौं प्रखंड के सिरसा मैदान में करेगें चुनावी सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को मधुपुर-सारठ सीमा पर सिरसा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा के लिए एसपीजी और जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। यह मधुपुर में पीएम मोदी की...
मधुपुर,प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 नवंबर को मधुपुर-सारठ सीमा पर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। एसपीजी के अधिकारियों ने भी स्थल का निरीक्षण कर चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 नवंबर को करौं प्रखंड के सिरसा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगें। पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड विधान सभा चुनाव में मधुपुर, सारठ विस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील व जनसभा को संबोधित करेगें। मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा होगी। वर्षों पूर्व नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब रेलवे फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था। चुनावी दंगल में पीएम मोदी के आगमन व जनसभा को लेकर भाजपा के सभी मोर्चा और मंच के सदस्य सक्रिय हो गए हैं। पीएम की सुरक्षा सहित अन्य मानकों-मापदंड को धरातल पर उतराने को लेकर एसपीजी सहित सुरक्षा की केंद्रीय एजेंसियां, जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है। मंच सहित अन्य इंतजाम को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे भी प्रत्याशी के साथ स्थल का निरीक्षण किए। इधर मधुपुर प्रखंड कार्यालय में डीसी विशाल सागर, एसपी अंबर लकड़ा और एसपीजी के आईजी राजीव भगत ने विशेष बैठक कर तैयारी की समीक्षा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।