Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPhysical Efficiency Test for Constable Recruitment in Deoghar Conducted with High-tech Equipment

डीसी-एसपी की मौजूदगी में चौकीदार बहाली को शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू

देवघर में चौकीदारों के पदों के लिए लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित की गई। उपायुक्त विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की उपस्थिति में इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 30 Jan 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
डीसी-एसपी की मौजूदगी में चौकीदार बहाली को शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू

देवघर,प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच 29 जनवरी बुधवार को झारखंड सशस्त्र पुलिस-5 देवघर (जैप-05) ग्राउंड में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की उपस्थिति में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी। इस दौरान डीसी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा बुधवार को आयोजित शारिरिक जांच परीक्षा में निष्पक्षता के लिए विभिन्न हाईटेक यंत्र का उपयोग किया गया है, जिसमें रनिंग स्टेटस सेंसर, (चेस्ट-प्रुफ चिप्स ऑन लेग्स ) बॉयोमेट्रिक जांच, स्कैनिंग कैमरा, वीडियोग्राफी आदि शामिल है। ताकि किसी प्रकार की असुविधा या गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहे। साथ ही झारखंड सशस्त्र पुलिस पुलिस-5 देवघर (जैप-05) ग्राउंड में अभ्यर्थियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए पेयजल, चलंत शौचालय, चिकित्सकों की टीम व मेडिकल स्टाफ, बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसके अलावा बांकि बचे सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच 30 जनवरी 2025 गुरुवार को जैप-05 ग्राउंड (चौपामोड़) मोहनपुर में किया जाएगा। वहीं बुधवार कोआयोजित शारीरिक जांच परीक्षा में 427 अभ्यर्थी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें