Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरPeaceful and Fair Counting of Votes in Deoghar for 2024 Assembly Elections

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतगणना को लेकर सभी का आभार

देवघर कार्यालय संवाददाता ने बताया कि 2024 विधानसभा आम चुनाव की मतगणना शनिवार को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी व्यक्तियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 24 Nov 2024 12:55 AM
share Share

देवघर कार्यालय संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी है कि विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर शनिवार को मतगणना सह बज्र गृह में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से जिले के तीनों 15-देवघर, 14-सारठ, 13-मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना संपन्न हो गई। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी मतदाताओं, पुलिस अधीक्षक, वरीय अधिकारियों, पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कोषांग के सभी कर्मियों, मतदान कर्मियों तथा सभी सुरक्षा बलों, अर्द्धसैनिक बलों यथा सषस्त्र सीमा बल के जवानों को आभार और धन्यवाद। पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान सहयोग के लिए सभी मीडिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आभार प्रकट किया। चुनाव के सभी प्रत्याशियों ने भी चुनावी प्रक्रिया संपन्न करने में अपनी भागिदारी निभाई है। इन सबों के सहयोग से ही जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरश: पालन करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के विजयी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें