Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPatwabadi Champions Trophy Final Hasan XI Ranchi Defeats Pawan Panthers Giridih by 9 Runs

हसन एकादश रांची ने पटवाबाद चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

मधुपुर के पटवाबाद क्रिकेट मैदान में पटवाबाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच हसन एकादश रांची और पवन पैंथर्स गिरिडीह के बीच खेला गया। हसन एकादश ने 156 रन बनाकर 9 रन से जीत हासिल की। मैन ऑफ़ द मैच आदित्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
हसन एकादश रांची ने पटवाबाद चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पटवाबाद क्रिकेट मैदान में पटवाबाद चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच हसन एकादश रांची बनाम पवन पैंथर्स गिरिडीह के बीच खेला गया। 16 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हसन एकादश रांची ने 156 रन बनाया। जवाब में खेलते हुए पवन पैंथर्स गिरिडीह मात्र 147 रन ही बना सकी। इस तरह हसन एकादश रांची 9 रन से फाइनल मैच जीत लिया। नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज हसन एकादश रांची के आदित्य कुमार रहे। मौके पर मुख्य अतिथि सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि युवाओं को खेल से जुड़े रहना चाहिए, इससे युवा तंदुरूस्त रहते है। युवा पूरा लगन मेहनत के साथ खेल के क्षेत्र में मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलती है। राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी का प्रावधान किया है। युवा खेल के माध्यम से समाज को जोड़ने का भी कार्य करते हैं। हमारी सरकार सभी खेलों में यहां के खिलाड़ियो को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री हफीजुल हसन ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास, कुंदन भगत, जिप सदस्य फारुक अंसारी, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, परवेज अंसारी, महबूब आलम, रजाउद्दीन, मो.निसार, मो.मोईन, मो.फैयाज, अबू तालिब अंसारी, साकिर, तबरेज, सफदर, सोनू, शकील, इरफान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें