Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPatanjali Yogpeeth Celebrates 31st Foundation Day with Yoga Flag Hoisting and Havan

हवन यज्ञ के साथ पतंजलि योगपीठ का मना 31 वां स्थापना दिवस

देवघर में पतंजलि योगपीठ का 31वां स्थापना दिवस योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल की अगुवाई में मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक योग, ध्वजारोहण और हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। 1 लाख से अधिक योग शिक्षक और 5 हजार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 5 Jan 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on

देवघर, प्रतिनिधि।बंपास टाउन स्थित सत्संग भवन में रविवार को पतंजलि योगपीठ का 31 वां स्थापना दिवस योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल के नेतृत्व में सामूहिक योग, ध्वजारोहण एवं हवन यज्ञ के साथ मनाया गया। मौके पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति के दर्जनों सदस्य शामिल हुए। इस दौरान योग गुरु शंभु कुमार बरनवाल ने बताया कि पतंजलि योगपीठ संस्थान एवं संगठन के निष्काम सेवा के 30 वर्ष पूर्ण होने पर 31 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें देश भर में 1 लाख से ज्यादा योग शिक्षक नि:शुल्क योग कक्षा के माध्यम से करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं। इसके साथ ही 5 हजार से अधिक वैद्य नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दे रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी सुमित कुमार सौरभ, कार्यकारिणी सदस्य समीर कुमार, सुभाष प्रसाद, आदित्य बरनवाल, रमेश यादव, मुन्ना सुनील, बिट्टू, सुशीला, विभा सावित्री, रीता, ममता, सुनैना, वैजयंती, शिप्रा, शोभा, ममता, नीलम, रिंकी, सरिता सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें