राज्य कार्यकारिणी सदस्य बैठक में शामिल होने हरिद्वार रवाना
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की उपस्थिति में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। देवघर जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी और अन्य सदस्य हरिद्वार पहुंचे हैं।...
देवघर,प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। जिसमें देशभर के प्रमुख सदस्य एवं पदाधिकारी पहुंचेंगे। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह देवघर जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी सोमवार को हरिद्वार के लिए प्रस्थान किए। इनके साथ में युवा प्रभारी मनोज कुमार एवं योग शिक्षक सुबोध कुमार भी हरिद्वार गए। मौके पर झौंसागढ़ी गौशाला के उपाध्यक्ष विनोद सुल्तानिया ने अनुज कुमार त्यागी को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल, कार्यालय प्रभारी रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी सुमित सौरव, रमेश यादव, अविनाश केसरी, शिव शंकर गुप्ता, अशोक सरावगी, कपिल पंजीयारा, राजकुमार बरनवाल, रविकांत, रंजीत, सरिता, रेखा, रितु सुल्तानिया सहित अन्य सदस्यों ने भी मंगलमय यात्रा की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।