सारठ : चुन्ना सिंह के समर्थन में पप्पू यादव ने किया रोड-शो
पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह के समर्थन में सारठ में रोड-शो किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार को पुनर्स्थापित करने के लिए चुनावी प्रचार आवश्यक...
सारठ प्रतिनिधि बिहार के पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सारठ के पूर्व विधायक सह झमुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के समर्थन में गुरुवार को रोड-शो किया। सारठ व पालोजोरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रोड-शो किया। इस दौरान पप्पू यादव व चुन्ना सिंह दो अलग-अलग गाड़ियों की छतों पर बैठकर पालोजोरी प्रखंड की मुख्य सड़क होते हुए सारठ मुख्य चौक आराजोरी समेत अन्य स्थानों से रोड-शो करते हुए गुजरे। पालोजोरी प्रखंड के तेतरिया, कुरवा, फतेहनाथ, कचुवासोली, सारठ प्रखंड के सुखजोरा, पंचरुखी, शहरपुरा, करहेया, सुरा, बलवा, गंगटी, पिपरा, कुशमाहा, पहरीडीह, छंदवा, सतुवाबाद, महलोजोरी, बिसनपुर, कोरेया सनुडीह समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने की बात कही गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य झारखंड में दुबारा हेमंत सोरेन सरकार बनना व प्रदेश को लूटने से बचाने के लिए भाजपा को रोकना है। पांच वर्षों में हेमंत सरकार के विकास कार्यों व उपलब्धियों को गिनाते हुए जाति-धर्म से ऊपर उठकर जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए सारठ विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह को तीर-धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जीत दिलाने की मांग की। उन्होंने चुन्ना सिंह के जीतने के बाद विकास कार्यों के लिए अपनी गारंटी भी दी। कहा कि चुन्ना सिंह ऐसे नेता हैं जो अपने या अपने परिवार के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि आजीवन क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित हैं। इस दौरान चुन्ना सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कुकृत्यों का जवाब जनता मतदान से देगी। जनता 10 वर्षों से लूट शोषण व अपमान से तंग आ चुकी है, इसलिए इस बार जनता हेमंत सोरेन को दुबारा मुख्यमंत्री बनाते हुए सारठ से जीत दिलाने का मन बना चुकी है। विरोधियों द्वारा उम्र अधिक होने की बात पर विपक्षियों को ललकारते हुए कहा कि आज भी उनकी सभी चुनौतियों को स्वीकार कर उसका करार जबाब देने के लिए तैयार हैं। रोड-शो के दौरान दर्जनों चार पहिया वाहनों व बाइकों में भारी संख्या में उनके समर्थक व झमुमो कार्यकर्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।