कॉर्पोरेट के इशारे पर राहुल-हेमंत की हत्या का षड़यंत्र : पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मधुपुर में पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी और हेमंत सोरेन की हत्या की साजिश चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉर्पोरेट शक्तियों की नजर चुनावों पर है और...
मधुपुर प्रतिनिधि पूर्णिया सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मधुपुर में पत्रकारों से कहा कि कॉर्पोरेट के इशारे पर राहुल गांधी और हेमंत सोरेन की हत्या की साजिश चल रही है। शुक्रवार को जिस तरह राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर डेढ़ घंटे तक रोककर रखा गया, उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जिस तरह नरेंद्र मोदी वीआईपी हैं वैसे राहुल गांधी भी हैं। हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर को चुनाव प्रचार के दौरान रोका जा रहा है, यह पूरी तरह से षड़यंत्र है। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव पर कॉर्पोरेट की नजर है। यहां के जल, जंगल, जमीन और खनिज पर कॉर्पोरेट की नजर है। अदाणी और अंबानी अपने इशारे पर चलने वाली सरकार चाहते हैं। कॉर्पोरेट के सारे प्रदेश की सरकार चल रही है। महाराष्ट्र सरकार गिराने में अदाणी की भूमिका की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 17 लाख रोहिंग्या मुसलमान है। उसी के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा के साथ षड़यंत्र रचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा। जो कॉर्पोरेट आदिवासी, दलित के अस्तित्व को मिटाना चाहता है उसका साथ चंपाई ने दिया। सीता सोरेन मां और भाभी के समान लेकिन दशरथ जैसे पिता गुरुजी की सेवा के समय साथ छोड़ दिया। आज आदिवासी के साथ तीर-धनुष के साथ संविधान भी है। भाजपा के इशारे पर चलने वाले राज्य के बड़े नेता चंपाई सोरेन, बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा खुद सड़क पर आ गए। मधुपुर सेकुलर और शांतिपूर्ण इलाका रहा है यहां नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी का नाम लिए बगैर कहा कि गाली-ग्लौज की भाषा डरपोक, कमजोर और कायर की निशानी है। ऐसा व्यक्ति किसी काम का नहीं होता। हमारा संस्कार है कि हम चुप हैं। मौके पर अरविंद यादव, रामसेवक आजाद समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।