जले ट्रांसफॉर्मर व बंद जलमीनार जल्द चालू कराने की मांग
सोनारायठाढ़ी में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जलमीनार चालू करने और ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की गई। बीडीओ नीलम कुमारी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए ताकि...

सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीडीओ नीलम कुमारी, उपप्रमुख बसंती देवी, प्रखंड समन्वयक अभिषेक आनंद, शिक्षा विभाग के बीपीओ रौशन कुमार सिंह, मनरेगा बीपीओ अमित कुमार भगत, प्रभारी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भूषण मंडल, प्रभारी सीआई संदीप कश्यप, पंचायत सचिव ममता कुमारी आदि उपस्थित थे। सदस्यों ने गर्मी को देखते हुए बंद जलमीनार जल्द चालू कराने व ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ नीलम कुमारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि भीषण गर्मी में पेयजल संकट की शिकायत नहीं मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।