पालोजोरी इलाके के बदहाल बिजली तार व खंभे बदले जाएंगे
पालोजोरी बाजार और आसपास के क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों और खंभों को बदला जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया अंशुक साधु ने किया। विधायक चुन्ना सिंह की अनुपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक...
पालोजोरी ,प्रतिनिधि। पालोजोरी बाजार व इसके आसपास क्षेत्र के जर्जर विद्युत तारों व बिजली के खंभे को बदला जाएगा। इसकी शुरुआत रविवार से एक संक्षिप्त कार्यक्रम के माध्यम से हुई । इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि के तौर पर पालोजोरी के मुखिया अंशुक साधु ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन करने विधायक चुन्ना सिंह को खुद आना था। लेकिन अचानक देवघर जाने के कारण उन्होंने उद्घाटन का जिम्मा मुखिया अंशुक साधु को सौंप दिया। हालांकि विधायक ने कहा कि पालोजोरी के लोगों को जीरो कट बिजली मिले व बिजली के मामले में यहां के लोग पूरी तरह से जीरो कट का लाभ लें उस दिशा में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है। इसका असर भी अगले एक- दो माह के अंदर देखने को मिलेगा। मुखिया अंशुक साधु ने पालोजोरी के ठेंगाडीह गांव में इस कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलराम मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। लोगों ने विधायक की पहल की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।