आरके मिशन विद्यापीठ के कक्षा 6 में नामांकन को 15 नवंबर तक आवेदन
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है, और परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। योग्य छात्रों को...
देवघर,प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में सत्र 2025-26 के तहत वर्ष षष्ठ में नामांकन के लिए जांच परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन विद्यापीठ के वेबासाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट आरकेएमवीदेवघर डॉट ओआरजी पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वेबसाईट का पता डब्लूडब्लूडब्लू डॉट आरकेएमवीदेवघर डॉट ओआरजी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है। जांच परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को होगी। जांच परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र देवघर, रांची, छपरा, आसनसोल, कोलकाता, सिलीगुढ़ी और इंफाल में बनाया जाएगा। षष्ठ कक्षा में प्रवेश के लिए जांच परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की योग्यता पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही छात्र की आयु 11-12 वर्ष (1 अप्रैल 2025 के अनुसार)होनी चाहिए। इस बात की जानकारी देते हुए विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयन्तानन्दजी महाराज ने बताया कि 2 घंटे की इस लिखित परीक्षा में गणित विषय में 40 अंक, साईंस में 20 अंक, इंग्लिश में 20 अंक तथा लैंग्वेज - हिन्दी अथवा बांग्ला विषय में से 20 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इस लिखित परीक्षा का परिणाम 15 दिनों के अंदर आने की संभावना रहती है। लिखित परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों का अंतिम रुप से चयन के लिए साक्षात्कार व मेडिकल जांच होगा। दाखिले के बाद अप्रैल 2025 से नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।