आंगनबाड़ी केंद्र बाघमारा में वीर बाल दिवस कार्यक्रम
मारगोमुंडा प्रखंड के सेक्टर-3 बाघमारा आंगनबाड़ी केंद्र में वीर बाल दिवस पर 'पोषण भी पढ़ाई भी' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ड्रॉइंग प्रतियोगिता और पारंपरिक वेश-भूषा में बच्चों का सजाया गया।...
मारगोमुंडा प्रतिनिधि बाल विकास परियोजना मारगोमुंडा प्रखंड अंतर्गत सेक्टर- 3 बाघमारा आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को पोषण भी पढ़ाई भी के तहत वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ड्रॉइंग प्रतियोगिता, ईसीसीई गतिविधि, अभिभावक के साथ ईसीसीई संबंधित चर्चा, पारंपरिक वेश-भूषा परिधान में बच्चों को सजाया गया। कार्यक्रम के दौरान ड्रॉइंग प्रतियोगिता में रणवीर हांसदा ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं द्वितीय स्थान अनुष्का टुडू और तृतीय स्थान सेवंती हांसदा ने हासिल किया। पारंपरिक वेश-भूषा में ब्यूटी मुर्मू ने प्रथम जबकि रणबीर हांसदा ने द्वितीय और लावण्या टुडू ने तृतीय स्थान, शालिनी किस्कू ने चतुर्थ और मोनिका टुडू ने पंचम स्थान हासिल किया। मौके पर सेविका जीवनलता सोरेन, सहायिका माया दास, सुशीला टुडू, खेमोती हांसदा, सीता टुडू, कलोसी बास्की आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।