Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरNDRF team reached Devipur poisonous gas extracted

देवीपुर पहुंची एनडीआरएफ टीम, निकाली गयी जहरीली गैस

डीसी के निर्देश पर पहुंची टीम, ऑक्सिजन की पायी गयी कमी डीसी के निर्देश पर पहुंची टीम, ऑक्सिजन की पायी गयी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 10 Aug 2020 03:56 AM
share Share

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा देवीपुर में हुई सेप्टिक टैंक घटना की जांच-पड़ताल रविवार को की गई। इस दौरान टैंक में गैस के बढ़े दबाव को कम करने हेतु एनडीआरएफ टीम द्वारा सेप्टिक टैंक से स्मोक वेंटिलेटर के माध्यम से जहरीली गैस निकाली गयी व टीम सदस्यों द्वारा सीबीआरएन सूट पहन कर सेप्टिक टैंक में उतर कर जांच की गई। सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग करते हुए टैंक में गैस के प्रभाव को खत्म कर उसे सुरक्षित किया गया। इस संबंध में एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी ने जानकारी दी कि बंद सेप्टिक टैंक या अन्य कोई भी बंद जगह पर जाने से पहले ऑक्सिजन की मात्रा अवश्य रूप से जांच कर ली जानी चाहिए जैसा एनडीआरएफ टीम द्वारा किया गया। इसके तहत सेप्टिक टैंक में ऑक्सिजन के स्तर की जांच करने हेतु सेप्टिक टैंक में मोमबत्ती जलाकर डाला गया व जैसे ही मोमबत्ती सेप्टिक टैंक में ले जाया गया मोमबत्ती बुझ गयी क्योंकि ऑक्सिजन एक ऐसा गैस है जो जलने में सहायक होता है और सेप्टिक टैंक में ऑक्सिजन की कमी होने की वजह से ही मोमबत्ती बुझी। इससे पता चल पाया कि सेप्टिक टैंक में ऑक्सिजन की कमी है, जिसमें उतारना खतरनाक है। आवश्यक है कि जब कभी भी सीवर या सेप्टिक टैंक की सफाई की जाए तो उस दौरान सेप्टिक टैंक में ऑक्सिजन की उपस्थिति की जांच करते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाए, ताकि इस प्रकार का घटना दुबारा न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें