Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsNational Lok Adalat Resolves 1951 Cases in Madhupur Collects Over 28 Million

लोक अदालत मे 1951 मामले सलटाए गए

मधुपुर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 9 March 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
लोक अदालत मे 1951 मामले सलटाए गए

मधुपुर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कुल 9 बेंच गठित कर आपसी सुलह समझौता के आधार पर 1951 मामले सलटाये गए। जिससे कुल 28,962,938 की राशि की वसूली की गई। जिसमें क्रिमिनल कंपाउंड के 54 मामले सलटाए गए जिससे 21500, बैंक के 114 मामले निष्पादन हुआ जिससे 1959862 की वसूली हुई। एनआई एक्ट के तीन मामले सुलझाया गया जिससे 2,90,000, एक्साईज के 4 मामले सलटाए गए जिससे 21,500 की वसूली हुई। जबकि रेलवे से संबंधित 1479 मामले निबटाते हुए 587300 की वसूली की गई। मौके पर जिला एडिशनल सेशन जज श्याम नंदन तिवारी, सिविल जज रवि नारायण, रेलवे मजिस्ट्रेट जूलियन आनंद टोप्पो तथा जेएमएफसी पूर्णिमा तुर्की सहित पैनल अधिवक्ता प्रमोद वर्मा,विनोद सिन्हा, राजकुमार भगत, दीपक कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रणय कुमार सिन्हा और सुनीता कुमारी सहित कोर्ट कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें