Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMushroom Production Training and Solar Pump Scheme for Farmers in Deoghar

कृषि विभाग के निदेशक ने कृषक पाठशाला का किया निरीक्षण

देवघर के टाभाघाट स्थित कृषक पाठशाला में आत्मा कृषि विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निदेशक विकास कुमार ने किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने और सोलर पंप सेट योजना का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 24 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
कृषि विभाग के निदेशक ने कृषक पाठशाला का किया निरीक्षण

देवघर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के टाभाघाट स्थित कृषक पाठशाला में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण आत्मा कृषि विभाग द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें समय-समय पर कृषकों को प्रशिक्षित किया जाता है। जिसे देखने व निरीक्षण करने रविवार को रांची से विभाग के निदेशक विकास कुमार टाभाघाट पहुंचे। उन्होंने टाभाघाट में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा व जिला कृषि पदाधिकारी यश राज के साथ बैठक किया। साथ ही उपस्थित किसानों के साथ कृषक गोष्ठी भी किया। मौके पर निदेशक ने कहा कि अगर किसान ठान ले कि उन्हें नौकरी नहीं करके वैज्ञानिक विधि से खेती करके अधिक आमदनी कामना है तो वह कर सकते हैं। साथ ही स्वरोजगार एवं खेती में दूसरे को भी रोजगार देने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को किसान समृद्धि योजना में सोलर आधारित पंप सेट उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसान डीजल एवं पेट्रोल तथा बिजली की खपत को कम कर अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं। सोलर आधारित किसान समृद्धि योजना के लिए राशन कार्ड का फोटो कॉपी ,जमीन का माल गुजारी रसीद का फोटो कॉपी ,आधार कार्ड का फोटो कॉपी, वंशावली शपथ पत्र की फोटो कॉपी, पीएम किसान का पंजीकृत प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी तथा जल स्रोत प्रमाण पत्र ग्राम सभा द्वारा आयोजित लगाना अनिवार्य है। साथ में ई-केवाईसी तथा 18175 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर जो किसान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के पास पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर जमा करेंगे। उन्हें 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप सेट 2 एचपी का दिया जाएगा। जिले में 350 पंपसेट का लक्ष्य दिया गया है। मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा देवघर अरविंद कुमार राय, उप परियोजना निदेशक गिरिडीह राकेश कुमार, उप परियोजना निदेशक दुमका संजय कुमार मंडल, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक देवघर शशांक शेखर ,अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार वर्मा ,सहायक तकनीकी प्रबंधक रामाधार सिंह ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,संदीप कुमार कुशवाहा, प्रशांत कुमार तिवारी, ऋषिकांत राय ,रक्षा कुमारी ,सुषमा कुमारी ,गौतम कुमार, संजय मिस्त्री, हरे राम शर्मा, जन सेवक राजेश कुमार झा, धर्मेंद्र देव, चंद्रशेखर सिंह एवं प्रशिक्षक के रूप में सत्यजीत महापात्रा मौजूद थे। इस अवसर पर 20 किसानों के बीच प्रखंड तकनीकी प्रबंधक देवघर शशांक शेखर एवं अन्य द्वारा गर्मा मूंग बीज का वितरण किया गया। इस दौरान निदेशक विकास कुमार ने जिला उद्यान पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग करने वाले किसानों को चिन्हित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करें। बता दें कि टाभाघाट में धर्मेंद्र देव के फार्म पर इंटीग्रेटेड फार्मिंग में मछली पालन, मुर्गी पालन ,बटेर पालन, कुकुट पालन ,बकरी पालन, पशुपालन के साथ-साथ अन्य कृषि कार्य भी किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें