Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMurder Case Filed in Deoghar Son s Death Linked to Family Disputes

पुत्रवधू, समधी व समधन पर हत्या की प्राथिकी

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के नाड़ी दमगी गांव निवासी अनिल पूजहर ने अपने बेटे नुनुलाल की हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप पत्नी ललिता देवी, समधी कार्तिक पूजहर और समधन पर हैं। नुनुलाल की हत्या साजिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 16 Jan 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on

देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के नाड़ी दमगी गांव निवासी अनिल पूजहर ने देवीपुर थाना में अपने बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुत्रवधू के अलावा समधी और समधन को आरोपी बनाया गया है। मामला देवीपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव से जुड़ा है। वहां अनिल के पुत्र नुनुलाल पूजहर की हत्या का आरोप पत्नी ललिता देवी, समधी कार्तिक पूजहर और समधन पर लगाया गया है। आरोपों के अनुसार 24 वर्षीय नुनुलाल की हत्या साजिश के तहत कर दी गई। आरोप है कि हत्या करने के बाद मृतक को फांसी के फंदे से लटका दिया गया, ताकि सच्चाई छिपाई जा सके। बताया गया है कि नुनुलाल और ललिता देवी की शादी मंझलाडीह गांव निवासी कार्तिक पूजहर की बेटी ललिता देवी से 9 साल पहले हुई थी। नुनुलाल पति के रूप में घर जमाई बनकर रहता था। हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच अक्सर मतभेद हो रहे थे, जिसके चलते रिश्तों में खटास आई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें