पालोजोरी में दहेज की मांग को लेकर विवाहित की हत्या
पालोजोरी के पथरघटिया गांव में मुख्तार अंसारी ने अपनी पुत्री सहिना खातून की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है। उन्होंने दहेज हत्या और मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में...

पालोजोरी। पथरघटिया गांव निवासी मुख्तार अंसारी ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है। मुख्तार अंसारी ने अपनी पुत्री के ससुरालवालों पर मानसिक रूप से परेशान करने व दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में मुख्तार ने अपने दामाद फुरकान अंसारी उसके तीन भाइयों, सास व 2 गोतनी को आरोपी बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि पुत्री सहिना खातून की शादी 2 वर्ष पूर्व जरगड़ी गांव निवासी बक़शु मियां के पुत्र फुरकान अंसारी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया था।
शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद से पुत्री के ससुरालवाले जिसमें दामाद फुरकान अंसारी के साथ बड़े भाई हफरुद्दीन मियां, मोबिन अंसारी व समाउद्दीन अंसारी, सास नसीबा बीबी, गोतनी राबिया बीबी व जैनब खातून ने मिलकर पुत्री के साथ बात पर झगड़ा-लड़ाई व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसको लेकर घरेलू स्तर पर पंचायती भी हुई थी और उसकी पुत्री किसी तरह अपने ससुराल में रह रही थी। यहां तक की सास व दोनों गोतनी के कहने पर दामाद फुरकान अंसारी भी साहिना के साथ काफी मारपीट करते थे और कहते थे कि अगर मायके से डेढ़ लाख रुपए लाकर नहीं दोगी तो जान मार देंगे। इस बात की जानकारी पुत्री ने कई बार फोन के माध्यम से व मायके आकर बताया था लेकिन उसे यह कहकर ससुराल में रख देते थे कि सब ठीक हो जाएगा। यह भी जिक्र किया गया है कि तीन दिन पूर्व उसकी पुत्री ने कहा था ससुराल पक्ष के लोग कह रहे थे कि अगर पैसे नहीं मिले तो जान से मार देंगे। उसी बीच 6 मई की रात्रि करीब 8:30 बजे से 9 बजे के बीच पुत्री के ससुरालवालों ने साजिश के तहत नसीम बीबी, राबिया बीबी और जैनब खातून द्वारा सहिना की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के नियत से घर के पंखे से बांधकर लटका दिया। इस घटना की जानकारी मिली तो वह जरगड़ी गांव पहुंचे तो देखा कि पुत्री की हत्या हो चुकी है। मुख्तार अंसारी ने जिक्र किया है कि दामाद फुरकान अंसारी द्वारा मोबाइल के माध्यम से घटना के दिन भी काफी प्रताड़ित किया गया था। प्राथमिकी में जिक्र किया है कि फुरकान अंसारी ने अपने भाईयों ,मां और भाभियों के साथ मिलकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है। मुख्तार अंसारी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।