कुएं से शव बरामदगी को हत्या का आरोप
देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में 18 वर्षीय युवती का शव कुएं से बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवती पढ़ाई के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने शव को...
देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में 18 वर्षीया युवती का शव मंगलवार को कुएं से बरामद किए जाने के मामले को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। दी गयी जानकारी के अनुसार युवती पढ़ाई घर से निकली थी, लेकिन जब वापस नहीं आई, तो परिजन चिंतित हो गए। उसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे, तभी परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि युवती का शव गिधनी गांव के कुएं में तैरता मिला है। पुलिस को सूचित कर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकाला। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात पर युवती की हत्या का आरोप अज्ञात पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि वह शारीरिक या मानसिक रूप से परेशान नहीं थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।