Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMurder Accusations After 18-Year-Old Found Dead in Well in Deoghar

कुएं से शव बरामदगी को हत्या का आरोप

देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में 18 वर्षीय युवती का शव कुएं से बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवती पढ़ाई के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 16 Jan 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on

देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में 18 वर्षीया युवती का शव मंगलवार को कुएं से बरामद किए जाने के मामले को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। दी गयी जानकारी के अनुसार युवती पढ़ाई घर से निकली थी, लेकिन जब वापस नहीं आई, तो परिजन चिंतित हो गए। उसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे, तभी परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि युवती का शव गिधनी गांव के कुएं में तैरता मिला है। पुलिस को सूचित कर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकाला। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात पर युवती की हत्या का आरोप अज्ञात पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि वह शारीरिक या मानसिक रूप से परेशान नहीं थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें