Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMotorcycle Theft at Gandhi Chowk Owner Files Complaint in Madhupur
मधुपुर : गांधी चौक से मोटरसाइकिल चोरी
मधुपुर के कुम्हारटोली में वर्धमान मिष्ठान के मालिक उत्तम कुमार साह की बाईक गांधी चौक से चोरी हो गई। उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी स्पेलन्डर प्रो बाईक रात करीब 8 से 9...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 7 April 2025 05:59 PM

मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली भेड़वा निवासी वर्धमान मिष्ठान के मालिक उत्तम कुमार साह का बाईक गांधी चौक से चोरी हो गई। मामले में बाईक मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। पुलिस को बताया है कि उनका गांधी चौक पर मिठाई दुकान है। वह प्रतिदिन की तरह अपना स्पेलन्डर प्रो बाईक जिसका नम्बर जेएच 15 जी 0759 अपने दुकान के बगल में खड़ा किया था। रात करीब 8 से 9 बजे के बीच मोटर साइकिल गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। तब थाना में शिकायत कर कार्रवाई का मांग किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।