Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMonthly Teacher Meeting in Palojori Key Directives on MDM and School Compliance

हर हाल में हो एमडीएम से संबंधित एसएमएस : बीपीओ

पालोजोरी में अनारकली प्लस टू स्कूल के सभागार में 7 संकुलों के स्कूल प्रभारी के साथ मासिक गुरु गोष्ठी हुई। बीईईओ कैलाश मरांडी ने एमडीएम और अन्य सरकारी कार्यक्रमों के अनुपालन पर जोर दिया। सभी प्रभारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 10 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

पालोजोरी। सोमवार को अनारकली प्लस टू स्कूल के सभागार में पालोजोरी के 7 संकुलों से टैग स्कूलों के प्रभारियों के साथ बीईईओ कैलाश मरांडी ने मासिक गुरु गोष्ठी की। इस अवसर पर बीपीओ नारायण मंडल भी मौजूद थे। गुरु गोष्ठी के माध्यम से बीईईओ कैलाश मरांडी ने तमाम प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी हर हाल में एमडीएम से संबंधित एसएमएस करें अन्यथा एसएमएस नहीं होने की सूरत में स्कूल में उस दिन एमडीएम बंद माना जाएगा। कहा कि एसएमएस से संबंधित मॉनिटरिंग राज्यस्तर पर किया जा रहा है इसलिए इसपर कोताही न बरती जाए। सोमवार को पालोजोरी के बसबुटिया, कुंजबोना, पालोजोरी, चौधरी नवाडीह, असना, बैजनाथपुर व मटियारा से जुड़े स्कूल प्रभारी के साथ मासिक गुरु गोष्ठी हुई। गुरु गोष्ठी के माध्यम से यह भी निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों में विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं तमाम कार्यक्रमों का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि सभी स्कूलों में स्कूल ग्रांट, पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए पोशाक की राशि, इको क्लब व खेलो झारखंड मद की राशि एलोकेट कर दी गई है इस राशि को नियमानुसार तेजी से खर्च करना है। अपार आईडी का सहमति पत्र अभिभावकों से लेकर नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत अपार आईडी विद्यालय को बनाने का निर्देश भी बीईईओ द्वारा दिया गया। यू डाइस प्लस में अगर एरर हो तो सुधार भी करने कहा गया। निर्देश दिया कि जिन स्कूलों द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक का पोशाक से संबंधित डीबीटी रिपोर्ट नहीं दी गयी है, 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट जमा करें। इसके अलावा सीएम स्कॉलरशिप का डाटा भी जमा करने कहा गया। सामान्य कोटि के छात्रों को भी साइकिल दी जाना है, इसके लिए सूची जमा करने कहा गया। कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार करने कहा गया। बताया गया कि कक्षा पहली से सातवीं के अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से निश्चित है, इसकी भी तैयारी स्कूल द्वारा कर लेनी है। ई-विद्या वाहिनी से संबंधित तमाम तरह के डाटा अपडेट करते रहने का निर्देश भी दिया गया। वहीं मौके पर मौजूद बीपीओ नारायण ने कहा कि स्कूल बैग का उठाव करते हुए वितरण यथाशीघ्र बच्चों के बीच कर देना है। स्कूल किट का पैसा एसएमसी के खाते में भेजा गया है नियमानुसार खर्च कर स्कूल किट वितरण बच्चों के बीच करना है। शिक्षकों को निर्देश दिया कि सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूल में नामांकित बच्चों को स्कूल ड्रेस में आने के लिए प्रेरित करें। बीपीओ ने कहा कि राज्यस्तरीय टीम का स्कूल विजिट भी निर्धारित होने वाला है इसलिए विद्यालय की साफ सफाई के साथ-साथ सभी तरह के कागजातों को सुवस्थित कर लेना है। बाल गणना का प्रपत्र भी भरते हुए सारे आंकड़े अपडेट करना है। स्कूल का रंग-रोगन, साफ-सफाई के साथ-साथ स्कूल में निर्धारित मापदंड के अनुरूप दिवाल लेखन, सामग्र शिक्षा अभियान का लोगो स्कूल बिल्डिंग में अंकित करना है। एमडीएम का संचालन हर हाल में करना है। चावल भंडारण स्कूल में ही करना है। एमडीएम का मासिक रिपोर्ट ससमय जमा करने का भी निर्देश शिक्षकों को दिया गया। पुस्तक, ज्ञानसेतु बुक, एफएलएन बुक, किट, नोटबुक आदि का वितरण बच्चों के बीच करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर संयोजक स्नेह किशोर, उपेंद्र मंडल, मुकेश महाराज, आशुतोष पंडित, निशा शर्मिला मुर्मू, बदरूल अंसारी, प्रमोद यादव, संतोष कुमार, राजीव रंजन, नित्यानन्द झा, विनोद चौड़े, रेखा कुमारी, सीआरपी अनंत दास, अरुण साह, मनोज तिवारी, सत्य किशोर, महेंद्र मंडल अन्य सीआरपी व शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें