सारवां : प्लस टू विद्यालय में गुरुगोष्ठी
सारवां के प्लस टू विद्यालय में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान ई-विद्यावाहनी के उपयोग, छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन और जन-चेतना केंद्रों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रखंड...

सारवां। प्लस टू विद्यालय सारवां में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अभिताभ झा की देखरेख में आयोजित की गई। गुरुगोष्ठी में विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यों पर बारी-बारी से चर्चा की गई। मुख्य रूप से ई-विद्यावाहनी पार्ट का समुचित उपयोग, ई-विद्यावाहनी पर शिक्षकों के साथ छात्रों की उपस्थिति अंकित करना, मध्याह्न भोजन का प्रतिदिन कराना, सभी पंजीयन का प्रतिदिन अध्ययन करने, सभी विद्यालयो में जन-चेतना केंद्र संचालित कराने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। गुरुगोष्ठी में बीआरपी जयकुमार, बीपीओ शशिकांत, लेखापाल पार्थो कुमार सेन, पंकज मिश्रा, सिमोन हांसदा सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सचिव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।