Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMobile Theft in Deoghar Devotee Loses 1 27 Lakh to Cyber Crime

दिल्ली के श्रद्धालु की मोबाइल चोरी, 1.27 लाख ट्रांसफर

दिल्ली से देवघर आए श्रद्धालु अर्जुन रत्नाकर की मोबाइल चोरी हो गई और उसके बैंक खाते से अवैध रूप से 1 लाख 27 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। यह घटना प्राइवेट बस स्टैंड के पास हुई। पीड़ित ने नगर थाना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के श्रद्धालु की मोबाइल चोरी, 1.27 लाख ट्रांसफर

देवघर। दिल्ली से देवघर आए एक श्रद्धालु की मोबाइल चोरी कर उससे अवैध रूप से 1 लाख 27 हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित श्रद्धालु दिल्ली के बलिठा निवासी अर्जुन रत्नाकर है। जानकारी के अनुसार मोबाइल गुरुवार को उस वक्त हुई जब श्रद्धालु नाश्ता करने के लिए प्राइवेट बस स्टैंड के पास रुका था। मोबाइल चोरी होने के बाद श्रद्धालु अन्य के साथ बासुकीनाथ पूजा-अर्चना के लिए चले गए। देर शाम वहां से लौटने के बाद मामले की शिकायत नगर थाना में दी। वहीं शुक्रवार दोपहर 2 बजे श्रद्धालु जब एटीएम कार्ड से पैसे निकालने गया, तो देखा कि उनके खाते से 1 लाख 27 हजार रुपए उड़ा लिया गया है। बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि रुपए अवैध रूप से ट्रांसफर कर लिए गए हैं। उसके बाद श्रद्धालु ने पुन: नगर थाना में सूचना दी। मामला साइबर थाना का होने के कारण साइबर थाना भेज दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने जानकारी दी कि मोबाइल चोरी जाने के बाद उसके बैंक अकाउंट से अवैध रुप से 1 लाख 27 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर नगर पुलिस घटनास्थल के समीप की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। साइबर थाना पुलिस डिजिटल ट्रैकिंग से मामला सुलझाने की कोशिश में जुटी है। जानकारी के अनुसार प्राईवेट बस स्टैंड के पास एक नास्ता दुकान से अक्सर मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रही हैं। सूत्रों ने बताया कि उक्त दुकान में जब यात्रियों से लेकर श्रद्धालुओं द्वारा नास्ता किया जाता है, उसी दौरान बदमाश दुकान में मौजूद यात्रियों व श्रद्धालुओं की मोबाइल चोरी कर फरार हो जाता है। उसके बाद उसी मोबाइल से साइबर क्राइम भी किए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें