रहस्यमय परिस्थिति में चालक गायब, टोटो बरामद
देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के 30 वर्षीय टोटो चालक मिथुन तुरी रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। उनकी पत्नी ने रिखिया थाना में शिकायत दर्ज कराई। मिथुन शनिवार को टोटो लेकर बाजार...
देवघर,प्रतिनिधि जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी 30 वर्षीय टोटो चालक मिथुन तुरी रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने जसीडीह थाना अंतर्गत डिगरिया पहाड़ के पास से टोटो बरामद कर लिया, लेकिन मिथुन का पता नहीं चल पाया है। मामले में मिथुन तुरी की पत्नी दामिनी देवी ने रिखिया थाना में आवेदन देकर पति के गायब होने की शिकायत दर्ज करायी। बताया कि मिथुन शनिवार को अपने टोटो को लेकर बाजार की ओर कमाने गया था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटे। घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जसीडीह थाना क्षेत्र में टोटो मिलने के बाद पुलिस को उम्मीद जगी है कि कहीं न कहीं मिथुन तुरी से जुड़ी कोई जानकारी मिल सकती है। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही है, जबकि दामिनी देवी अपने पति की वापसी के लिए परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।