मोहनपुर से अपहृत नाबालिग बंगाल से बरामद, आरोपी धराया
देवघर। मोहनपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कुल्टी में छापेमारी कर नाबालिग अपहृता को बरामद किया और अपहरण के आरोपी अमर कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 27 दिसंबर को नाबालिग का अपहरण किया था। पुलिस ने...
देवघर। मोहनपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल के कुल्टी में छापेमारी कर नाबालिग अपहृता को बरामद करने के साथ अपहरण के आरोपी अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शुक्रवार दोपहर मोहनपुर थाना लाया गया। मामले की जानकारी पुलिस ने नाबालिग के परिजनों को दे दी है। जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर को आरोपी अमर कुमार ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा नीचे टोला निवासी एक नाबालिग लड़की का उसके घर के सामने से अपहरण कर लिया था। घटना के बाद, नाबालिग के नाना ने 5 जनवरी को थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जांच में पुलिस को यह पता चला कि आरोपी बंगाल के कुल्टी में छिपा था। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग को बरामद कर लिया वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।