मंत्री हफीजुल हसन ने निकाली आभार यात्रा
मारगोमुंडा प्रतिनिधि सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को आभार यात्रा निकाली।
मंत्री हफीजुल हसन ने निकाली आभार यात्रा मारगोमुंडा प्रतिनिधि
सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को आभार यात्रा निकाली। इस दौरान मंत्री मारगोमुंडा प्रखंड के कई गांव पहुंचकर राज्य में हेमंत सोरेन की दोबारा सरकार बनाने और उन्हें विधायक सह मंत्री बनाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। आभार यात्रा की शुरुआत मंत्री ने प्रखंड के कानो मोड़ से की। महुआटांड़, दुधानी, चमरबीघा, पारोजोरी, पचरुखी आदि गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर आभार जताया। साथ ही राज्य में दोबारा बनी हेमंत सोरेन सरकार को बधाई दी। आभार यात्रा के दौरान मंत्री लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए और हरसंभव दूर करने का आश्वासन दिया।स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।