सारठ : 300 से अधिक रोगियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ जांच
सारठ में बुधवार को ईसीएल सीएसआर मद के तहत मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विधायक उदय शंकर सिंह ने उद्घाटन किया। शिविर में 300 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें दंत, नेत्र और स्त्री...

सारठ। बुधवार को ईसीएल सीएसआर मद के तहत एवं श्रील फाउंडेशन देवघर के सौजन्य से सारठ डाकबंगला परिसर में मेगा स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं श्रील फाउंडेशन की टीम द्वारा विधायक का स्वागत तिलक लगाकर व बुके देकर किया गया। देवघर से पहुंचे स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ज्वल कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने शिविर में आए तीन सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया। जिसमें दंत जांच, नेत्र जांच, स्त्री रोग आदि जांच किया गया एवं चिकित्सकों द्वारा रोगियों को आवश्यक परामर्श के साथ निःशुल्क दवा भी दी गई। इस दौरान विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ संबंधी आयोजन करना कोलियरी प्रबंधन की दूरदर्शिता सोच दिखाई देती है। वहीं महाप्रबंधक एके आनंद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से एस पी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन का उद्देश्य है कि सीएसआर के तहत कोलियरी प्रभावित लोगों को निःशुल्क स्वास्थ लाभ व आवश्यक दवा सुलभ तरीके से उपलब्ध कराया जाए। कहा कि आगे भी क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा को लेकर विशेष प्रकार के आयोजन सामाजिक दायित्व के तहत की जाएगी। मौके पर इलाज कराने वाले अधिकांश मरीज सारठ बाजार व अन्य मोहल्ले से ही पहुंचे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी गरीब स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। जानकारी होने से अन्य जरूरतमन्दों को भी शिविर का लाभ मिलता। इस अवसर पर एसपी माइन्स के प्रधान क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार, मुख्य प्रबंधक कार्मिक डॉ. तारा कांत मिश्रा ,सहायक प्रबंधक कार्मिक विनय कुमार शर्मा, वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन, योगेश कुमार राय, दीपक कुमार, बिन्देसरी महतो, मुरारी महतो समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।