गणतंत्र दिवस : निकाली जाएगी मार्च पास्ट व आकर्षक झांकी
गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने की। इस वर्ष भी परंपरा अनुसार ध्वजारोहण डाकबांग्ला मैदान में...
मधुपुर प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मधुपुर अनुमंडल कार्यालय में कक्ष में सोमवार के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरा के तहत डाकबांग्ला मैदान में मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद मधुपुर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का मार्च पास्ट व आकर्षक झांकी निकली जाएगी। झांकी के जरिए अलग-अलग संदेश देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह पर मार्च पास्ट के आने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत करने सहित पेयजल समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गयी। मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोये, पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ कैशर, हेमंत नारायण सिंह, महेंद्र घोष, मो. शाहिद, कन्हैया लाल कन्नू सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्य और शिक्षकगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।