Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरMBBS Students Explore Vector-Borne Disease Control Programs in Deoghar

एमबीबीएस छात्रों का जिला भीबीडी कार्यालय में शैक्षणिक भ्रमण

देवघर में एम्स के 20 एमबीबीएस छात्रों का एक शैक्षणिक भ्रमण दल जिला भीबीडी कार्यालय पहुँचा। छात्रों को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) के तहत मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 17 Nov 2024 01:22 AM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। एम्स अध्ययनरत एमबीबीएस चौथे सेमेस्टर के कुल 20 विद्यार्थियों का एक शैक्षणिक भ्रमण दल, डॉ. अरशद अयूब (असिस्टेंट प्रोफेसर - सीएफएम डिपार्टमेंट) एवं इंटर्न्स के साथ, जिला भीबीडी कार्यालय, देवघर पहुँचा। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) से अवगत कराया । इस दौरान जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव और जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार यादव ने विद्यार्थियों को वेक्टर जनित रोगों, जैसे मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि, के नियंत्रण और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिले के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, जैसे सहिया दीदी, के दायित्वों और कार्यों की व्याख्या की। साथ ही, इन कार्यक्रमों में रिपोर्टिंग, सर्वे, और जन जागरूकता के प्रयासों के बारे में बताया। कार्यक्रम में मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरण, कीटनाशक छिड़काव, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, और फॉगिंग जैसी गतिविधियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार जन-जागरूकता फैलाने के लिए आईपीसी, पीएलए बैठक, ग्राम गोष्ठी, रात्रि चौपाल और रैलियां आयोजित की जाती हैं, साथ ही डिजिटल और प्रिंट मीडिया का भी उपयोग किया जाता है। भ्रमण के अंत में, विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों के तहत प्रयुक्त उपकरणों और दवाओं का भौतिक निरीक्षण करवा कर उन्हें समझाया गया। इस अवसर पर डॉ. अभय कुमार यादव, डॉ. गणेश कुमार यादव, डॉ. अरशद अयूब, एफएलए श्री रवि सिंहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री कांग्रेस मंडल, और अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें