Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMassive Crowds at Jasidih Railway Station Ahead of Prayagraj Kumbh Mela

महाकुंभ को स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज कुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस में सामान्य और वातानुकूलित डिब्बों में भी जगह नहीं थी। रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ को स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जसीडीह। प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जसीडीह रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। जिससे प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। विशेष रूप से हावड़ा से नई दिल्ली मार्ग की ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है । शनिवार को जसीडीह स्टेशन पर हावड़ा से दिल्ली जाने वाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। जिसमें सामान्य कोचो से वातानुकूलित डिब्बे में पैर रखने तक जगह नहीं बची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन और रेलवे कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा। रेल प्रशासन को पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदेशा था इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। रेलवे सूत्रों के अनुसार, जसीडीह स्टेशन पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें से अधिकांश बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली की ओर जाने वाले थे। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ और जीआरपी व रेल कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।भीड़ के कारण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर अव्यवस्था फैलने लगी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था करवाई। वहीं, स्टेशन पर अनाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की गई। ट्रेन आने पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार गश्त कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें