Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMass Theft During Mahashivratri Over 500 Devotees Victimized in Deoghar

महाशिवरात्रि : 500 श्रद्धालुओं की मोबाइल-पर्स चोरी

महाशिवरात्रि के दौरान देवघर में 500 से अधिक श्रद्धालुओं की मोबाइल और पर्स चोरी हो गई। 439 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 290 नगर थाना, 129 बाबा मंदिर और 20 कुंडा थाना में हैं। पुलिस ने 8 संदिग्धों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि : 500 श्रद्धालुओं की मोबाइल-पर्स चोरी

देवघर,प्रतिनिधि महाशिवरात्रि के दौरान नगर, बाबा मंदिर, कुंडा थाना क्षेत्र से 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मोबाइल व पर्स चोरी कर ली गई। गुरुवार शाम पांच बजे तक तीनों थानों में 439 शिकायतें दर्ज करायी जा चुकी थी। 290 नगर थाना, 129 बाबा मंदिर व 20 शिकायतें कुंडा थाना में दी गयी है। मामलों की जांच टेक्निकल टीम कर रही है। जांच के बाद लोकेशन के आधार पर नगर थाना पुलिस 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में 4 नगर के अलग-अलग मोहल्लों का रहने वाला है। वहीं दो बिहार के जमुई जिला के कोनन व जमुई बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। सभी के पास से चोरी की गयी मोबाइल बरामदगी की भी सूचना है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सभी से मामलों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गिरिडीह के संत की पर्स चोरी : शिव बारात देखने गिरिडीह जिला से आए एक संत की भी पर्स चोरी कर ली गयी। घटना के बाबत संत शिवराम दास ने थाना में आवेदन दिया है। बताया है कि संतों के साथ शिव बारात देखने देवघर आए थे। सभी ने अपने रुपए रखने के लिए उन्हें दिए थे। उसमें कुल 34 हजार रुपए थे। बारात में टावर चौक के समीप अज्ञात पर्स चोरी कर फरार हो गया। उसमें कुछ जरुरी कागजात भी होने की जानकारी पुलिस को दी गयी है। पुलिस जांच कर रही है।

सासाराम की महिला की चेन चोरी : बिहार के सासाराम जिले से आयी एक महिला श्रद्धालु के गले में पहने सोने की चेन अज्ञात बदमाश काटकर फरार हो गया। चोरी की जानकारी महिला श्रद्धालु को तब हुई जब उसके पति ने गले में पहने सोने की चेन नहीं देखा। उसके बाद काफी खोजबीन की, लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई। उसके बाद थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की।

बाबा मंदिर से अधिकारी का आईफोन गायब : महाशिरात्रि के दौरान बिहार के भागलपुर के एक प्रशासनिक अधिकारी की आईफोन चोरी कर अज्ञात बदमाश फरार हो गया। घटना के बाबत उन्होंने बाबा मंदिर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच : बाबा मंदिर प्रांगण में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर मंदिर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की। बताया जाता है कि चोरी की कई घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं। उसके आधार पर पुलिस मामलों की जांच-पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें