बलिदान सह स्मृति दिवस में शामिल हुए मंत्री हफीजुल
मारगोमुंडा के बाघमारा गांव में बलिदान सह स्मृति दिवस मनाया गया। मंत्री हफीजुल हसन ने 6 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन बलिदानों को कभी नहीं भुलाया जाएगा और...
मारगोमुंडा। प्रखंड के बाघमारा गांव में मंगलवार को बलिदान सह स्मृति दिवस के मौके पर सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि 6 वर्ष पूर्व झामुमो स्थापना दिवस मनाकर दुमका से लौटने के क्रम में बाघमारा ग्राम निवासी गगन हांसदा, सुरजमुणि सोरेन, सावन बेसरा, गुलाबी मुर्मू, सुनील मरंडी आदि की सड़क दुर्घटना मौत हो गई थी। उसी की याद में प्रत्येक वर्ष बाघमारा में बलिदान सह स्मृति दिवस मनाया जाता है। मौके पर मंत्री ने बाघमारा में उनलोगों की निर्मित समाधि स्थल पर पहुंचकर चादरपोसी कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। मंत्री ने कहा कि बाघमारा गांव के लोगों ने झामुमो पार्टी व दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए अपनी जान को न्योच्छावर कर दिया। कहा कि इन लोगों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को अपना मानते हुए सदा इन लोगों के साथ खड़े रहेंगे। कहा कि इनलोगों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार सैकड़ों तरह की जन-कल्याणकारी योजना चला रही है। इन योजनाओं से ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है। बलिदान दिवस मनाकर लौटने के बाद मंत्री ने बाघमारा फुटबॉल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।