मकर संक्रांति : मारवाड़ी युवा मंच ने किया पतंग उत्सव का आयोजन
मधुपुर के कुंडू बंगला रोड पर श्याम मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच ने पतंग महोत्सव का आयोजन किया। युवक-युवती, महिलाएं और पुरुषों ने उत्सव में भाग लिया। प्रतियोगिताएं और मनोरंजन के...
मधुपुर प्रतिनिधि शहर के कुंडू बंगला रोड स्थित श्याम मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर शाखा द्वारा पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। उसमें युवक- युवती, महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। उत्सव दोपहर एक बजे प्रारंभ हुआ। बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर पतंगबाजी महोत्सव समेत मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। उसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पतंग उड़ाये और दही-चूड़ा, तिलकुट का लुत्फ उठाया। पतंग उड़ाने की परंपरा को जीवंत रखने और सभी वर्गों को एक मंच पर लाने के लिए यह आयोजन किया गया। साथ ही युवा मंच द्वारा गरीब-असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल व खिचड़ी वितरण किया। इस आयोजन में मारवाड़ी महिला समिति और दादी नारायणी समिति का सहयोग सराहनीय रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।