Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरMajor Train Accident Averted at Rohini-Nawadih Level Crossing Jharkhand

खुला था रेल फाटक, झाझा-बर्धमान ईएमयू पैसेंजर से टकराया ट्रक

देवघर के मधुपुर-जसीडीह रेलखंड पर रोहिणी-नवाडीह रेल फाटक के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया। अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 20 Nov 2024 01:40 AM
share Share

देवघर, कार्यालय संवाददाता मधुपुर-जसीडीह रेलखंड पर रोहिणी-नवाडीह रेल फाटक के पास मंगलवार की दोपहर बड़ा रेल हादसा टल गया। रेल फाटक खुला होने के कारण अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार झाझा-बर्द्धमान ईएमयू पैसेंजर से टकरा गया। ट्रेन में धक्के से ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पैसेंजर ट्रेन भी पटरी से उतर गई। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद उक्त रेलखंड पर अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। घटना के बाबत रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जसीडीह और शंकरपुर के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या- 27/ई पर एक ट्रक जबरन घुस गया और ट्रेन नंबर- 03676 झाझा-बर्द्धमान ट्रेन से टकरा गया।

रेलवे की ओर से बताया है कि दोपहर लगभग 2.40 बजे जब डाउन 03676 झाझा-बर्द्धमान ट्रेन आसनसोल की ओर आ रही थी, तभी एक ट्रक जसीडीह और शंकरपुर के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या- 27/ई को बंद करते हुए जबरन घुस गया और ट्रेन से टकरा गया। इस कारण ट्रेन के अगले चारपहिये पटरी से उतर गए। प्रभावित ट्रेन के पिछले हिस्से को 16:25 बजे अलग कर दिया गया। उधर क्षतिग्रस्त ट्रक को भी रेलवे ट्रैक से हटाने का काम शुरू कर दिया गया। हादसे के कारण अप लाइन पर मथुरापुर, शंकरपुर, मधुपुर व चितरंजन में सात ट्रेनें फंसी रहीं।

ये ट्रेनें प्रभावित

आसनसोल-खातिपुड़ा स्पेशल मधुपुर, टाटा-बक्सर सुपर एक्सप्रेस शंकरपुर, उपासना एक्सप्रेस मधुपुर, आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस मधुपुर सहित अन्य ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं। डाउन लाइन पर झाझा-आसनसोल 2 ईएमयू, बलिया-सियालदह, मौर्या एक्सप्रेस, दुमका-रांची एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं। समाचार लिखे जाने तक डाउन लाइन पर परिचालन बाधित था।

गेटमैन की लापरवाही

जानकारी के अनुसार मामले में रेल फाटक के गेटमैन की लापरवाही सामने आ रही है, जिस कारण ट्रेन का सिग्नल होने के बाद भी रेल फाटक खुला ही रह गया और हादसा हो गया। हादसे की जानकारी पर रेलवे, आरपीएफ व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं रेलवे की तकनीकी टीम भी काम में जुटी है। घटनास्थल पर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह के भी पहुंचने की सूचना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें