Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMahuaDabar Premier League Cricket Begins with 8 Teams in Palojori

पालोजोरी : महुआडाबर प्रीमियर लीग का हुआ आगाज

पालोजोरी के महुआडाबर मैदान में महुआडाबर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। दुमका सांसद नलिन सोरेन और विधायक उदय शंकर सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच में राजू इलेवन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 6 Jan 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on

पालोजोरी। पालोजोरी के महुआडाबर मैदान में रविवार से 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले महुआडाबर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन दुमका सांसद नलिन सोरेन व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, बैटिंग कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। महुआडबर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 8 टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजू इलेवन बनाम केएफसी के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में ही क्रिकेट का वास्तविक रोमांच देखने को मिला। राजू 11 ने रोमांचक मैच में केएफसी की टीम को चार रनों से हराया और अगले राउंड में प्रवेश किया। केएफसी की तरफ से तबरेज आलम ने तबाबतोड़ 61 रन बनाया, लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सका। उद्घाटन मैच में राजू एलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाया और केएफसी को जीतने के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन केएफसी की टीम निर्धारित 12 ओवर में 131 रन ही बना सकी। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद व विधायक ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पिच पर बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने को प्रेरित किया। सांसद और विधायक ने कहा कि फाइनल मुकाबले के दिन वह पुरस्कार वितरण के लिए एक बार फिर आएंगे। इस अवसर पर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम,पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, महुआडाबर मुखिया प्रतिनिधि मनोज, कैलाश साह, प्रतियोगिता आयोजन कमेटी से जुड़े मुबारक अंसारी, अख्तर अंसारी,बासु ,इकराम,जहांगीर शाहिद सहित भवेश दास,राजू हेम्ब्रम, असीम दास, विकास पोद्दार,रफीक अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें