Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Inspection in Baijukura Village
सारवां में बैजुकूरा पहुंची मनरेगा लोकपाल, जांच
बैजुकूरा गांव में मनरेगा लाभुक मुकेंद्र यादव की शिकायत पर लोकपाल कल्पना झा ने निरीक्षण किया। मजदूरों से पूछताछ की गई और उन्हें सुबह जल्दी काम पर आने का निर्देश दिया गया। साथ ही, शीतल पेयजल और अन्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 26 April 2025 04:15 AM

सारवां। बैजुकूरा गांव में मनरेगा लाभुक मुकेंद्र यादव द्वारा डोभा की खुदाई मशीन से किये जाने की शिकायत पर शुक्रवार को मनरेगा लोकपाल कल्पना झा बैजुकूरा पहुंची। लोकपाल द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। वहां काम कर रहे मजदूर सहित ग्रामीणों से पूछताछ की गई। इस अवसर पर उपस्थित मनरेगा बीपीओ अनुप कुमार राय, जेई उमेश कुमार व पंचायत सेवक को चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी को देखते हुए मनरेगा मजदूरों को काम पर सुबह जल्दी लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे साइड पर शीतल पेयजल, छावनी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।