डीसी के निर्देश पर भी गांधी चौक, हटिया रोड से नहीं हटा अतिक्रमण
मधुपुर के गांधी चौक और हटिया रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क की चौड़ाई 40 फीट से घटकर 15...

मधुपुर,प्रतिनिधि। शहर के गांधी चौक, हटिया रोड पर अतिक्रमण से आए दिन राहगीरों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांधी चौक के अलावा स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड़ की अधिकांश सड़क अतिक्रमण का शिकार है। उपायुक्त ने भी मधुपुर निरीक्षण के दौरान गांधी चौक, हटिया रोड डालमिया चौक तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी इन प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। कभी कभार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अधिकारी निकलते हैं, लेकिन शाम तक फिर अतिक्रमण यथावत हो जाता है। अतिक्रमण के कारण विशेष कर स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम में फंसकर प्रत्येक दिन राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण 40 फीट की सड़क की चौड़ाई घटकर महज 15 फीट रह गई है। 60 फीट के गांधी चौक में भी 15 फीट की ही सड़क रह गई है। जबकि सरदार पटेल रोड और हटिया रोड की चौड़ाई 20 फीट से घटकर 10 फीट तक ही रह गई है। हटिया रोड में करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया है। इसके बाद भी इन सड़कों पर खासकर दर्जनों सब्जी और फल दुकानदार अपना कब्जा जमा लिए है। कभी -कभार नगर परिषद प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर आधे घंटे के लिए खानापूर्ति कर लौट जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।