Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMadhupur Shocking Discovery Mutilated Body of 36-Year-Old Woman Found on Railway Track

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

मधुपुर,प्रतिनिधि।मधुपुर- गिरिडीह रेलवे लाइन पर सुग्गापहाड़ी और जगदीशपुर के बीच 36 वर्षीय अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

मधुपुर,प्रतिनिधि। मधुपुर- गिरिडीह रेलवे लाइन पर सुग्गापहाड़ी और जगदीशपुर के बीच 36 वर्षीय अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों के अनुसार महिला का दुष्कर्म कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है या ससुराल वालों द्वारा हत्या कर रेलवे लाइन पर फेंक कर आत्महत्या का रूप दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है यदि महिला आत्महत्या करती तो उसके शरीर पर कपड़े जरूर होते। महिला का नंग-धड़ंग लाश मिलना उच्च स्तरीय जांच का विषय बन गया है। सुबह 4:15 बजे मधुपुर-गिरिडीह ट्रेन के ऑन ड्यूटी लोको पायलट ने सुग्गापहाड़ी और जगदीशपुर के बीच रेलवे पोल किलोमीटर संख्या 08/ 08 पर क्षत-विक्षत शव होने की सूचना आसनसोल रेलवे कंट्रोल को दिया। सूचना पर आरपीएफ मधुपुर के एसआई एसएस कुमार ने बुढ़ई थाना को सूचित किया । बुढ़ई थाना पुलिस जब वहां पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर फैला हुआ अज्ञात महिला का नग्न शव मिला। बुढ़ई थाना के एसआई शकील अहमद ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजने की कार्रवाई शुरू की। अज्ञात महिला की पहचान के लिए पुलिस आसपास के ग्रामीणों से संपर्क कर रही है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या , दुष्कर्म का है या आत्महत्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें