Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरMadhupur Elections Candidates Shift to Door-to-Door Campaigning as Silence Falls 36 Hours Before Voting

बंद हुआ भोंपू का शोर, प्रत्याशी डोर टू डोर

मधुपुर विधानसभा चुनाव में मतदान से 36 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। अब सभी प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत यह कदम उठाया गया है। 20...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 19 Nov 2024 12:52 AM
share Share

मधुपुर प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के 36 घंटे पूर्व भोंपू का शोर थम गया है। अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को रिझाने लगे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के 36 घंटे पूर्व नुक्कड़ सभा, प्रचार-प्रसार, ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार बंद किया जाना है। इसके मद्देनजर अब विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डोर टू डोर लोगों को अपने पाले में करने में लगे हैं। प्रत्याशी के साथ उनके कार्यकर्ता भी घर-घर घूमने लगे हैं। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होगा। इस आलोक में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। दूसरी ओर विभिन्न दल के प्रत्याशी भी डोर टू डोर जाकर लोगों को अपने पाले में करने में जुट गये हैं। प्रचार-प्रसार खत्म होने के साथ ही क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। भाजपा के गंगा नारायण सिंह, बसपा से मो. जियाउल हक झामुमो से हफीजुल हसन, निर्दलीय अब्दुल लतीफ अंसारी, सद्दाम हुसैन, सुमन पंडित, उमेश सिंह, देवकी देवी, नीलेश कुमार गुप्ता, प्रवीण ठाकुर, विनय कुमार दास, राम किशोर शाही, संजय कुमार यादव, सहुद मियां, सुबोध कुमार राजहंस डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। बता दें कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 409 मतदान केंद्र में कुल 3 लाख 68 हजार 385 मतदाता हैं। उसमें महिला 1 लाख 78 हजार 225, पुरुष 1 लाख 90 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें