छिटपुट घटना के बीच विधानसभा चुनाव में मतदान
मारगोमुंडा क्षेत्र में बुधवार को मधुपुर विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि 75 मतदान केंद्रों पर कुछ हंगामे की घटनाएँ हुईं। कई बूथों पर ईवीएम खराबी और पुलिसकर्मियों की विवादास्पद...
मारगोमुंडा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के कुल 75 मतदान केंद्रों में बुधवार को छिटपुट हो-हंगामा के बीच मधुपुर विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। मतदान को लेकर सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान करने के लिए मतदाताओं में काफी जोश देखा गया। मतदान शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बीडीओ शशि संदीप सोरेन और थाना प्रभारी तरुण बाखला सदलबल लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। मतदान के दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरलीपहाड़ी बूथ नंबर- 389 में ईवीएम खराब होने पर करीब 1 घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा, इसको लेकर मतदाताओं ने हंगामा किया। प्राथमिक विद्यालय सालमांद्र बूथ नंबर 354 में एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला मतदाता को अपशब्द कह दिए जाने के बाद मतदाताओं ने जमकर बवाल काटा। मारगोमुंडा पुराना पंचायत भवन बूथ नंबर 357 में एक पुलिसकर्मी द्वारा एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की मोबाईल जब्त कर लिए जाने के बाद आक्रोशित युवा मतदाताओं ने मतदान केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी की। मध्य विद्यालय भंडारो बूथ नंबर- 362 मतदान केंद्र के बाहर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता द्वारा मतदान करने के लिए मतदाता पर जबरन दबाव डालने के विरोध में मतदाताओं ने हो-हंगामा किया। प्राथमिक विद्यालय खजुरियाटांड़ बूथ नंबर 367 में एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मतदान केंद्र के अंदर बैठे रहने के चलते दूसरे दल के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।